सैकड़ों पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ रुपये ठग भागा कांस्टेबल, पहले सबको दिखाए सुनहरे ‘ख्वाब’, फिर जमकर लूटा

Last Updated:April 14, 2025, 16:23 IST
Ajmer News : अजमेर पुलिस का एक कांस्टेबल इतना शातिर निकला कि वह अपने ही सैंकड़ों साथी पुलिसकर्मियों से करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करके फरार हो गया. उसका खेल जब सामने आया तो पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. …और पढ़ें
ठग कांस्टेबल का टीचर भाई भी उसके साथ इस कारनामे में शामिल रहा है. दोनों भाई अब फरार हैं.
हाइलाइट्स
अजमेर में कांस्टेबल ने 50 करोड़ रुपये की ठगी की.आरोपी कांस्टेबल पवन कुमार सस्पेंड कर दिया गया है.ठगी में कांस्टेबल का भाई भी शामिल है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपने ही सैकड़ों साथियों को ठग डाला. कांस्टेबल की ओर से बीते एक साल से ठगी का यह खेल खेला जा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे उसके खिलाफ शिकायतों का अंबार लगने लगा तब अधिकारियों की नींद टूटी. जांच पड़ताल की तो सामने आया कि कांस्टेबल 1 साल में सैकड़ों पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. ठगी का आंकड़ा सामने आते ही पुलिस अधिकारी सन्न रह गए और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. अब पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू की गई है.
अजमेर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जागिड़ ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल पवन कुमार अजमेर पुलिस लाइन में तैनात था. वह करौली जिले के कोटड़ा का रहने वाला है. वह लंबे समय से छुट्टी पर चल रहा है. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. आरोपी के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की गई है. इसके साथ ही क्लॉक टावर थाने में कांस्टेबल दीपक कुमार ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. ठगी किए गए रुपये का आंकड़ा 50 करोड़ से अधिक है.
एक कांस्टेबल ने सोने के गहने बेचकर लाखों का निवेश कर दियाएएसपी के अनुसार पीड़ित कांस्टेबल ने बताया कि पवन कुमार ने उन्हें अधिक पैसे का लालच दिया था. इसके कारण उसने सोने के गहने बेचकर लाखों रुपये का निवेश कर दिया. लेकिन अभी तक कोई पैसा वापस नहीं मिला. इसी प्रकार की कई और शिकायतें भी सामने आई हैं. उसके बाद इस मामले को गंभीरता से देखा गया. गड़बड़ी पाए जाने पर कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
कांस्टेबल का भाई भी ठगी में उसके साथ हैपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पवन कुमार ने पुलिस लाइन के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर तैनात जवानों को अपना निशाना बनाया. उनसे विदेशी कंपनी में निवेश करने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए. इस तरह के एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं. उनमें से कुछ कांस्टेबल्स ने शिकायतें भी दर्ज करवाई है. आरोपी पवन कुमार का भाई कुलदीप मीणा भी शिक्षा विभाग में सीनियर शिक्षक पद पर तैनात है. वह भी लंबे समय से फरार है. दोनों भाई पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ ही आम जनता के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए हैं.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 16:23 IST
homerajasthan
सैकड़ों पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ रुपये ठग भागा कांस्टेबल, सबको कर गया हैरान