50 साल पुराना सुपरहिट गाना, धर्मेंद्र को बचाने के लिए जब नंगे पैर नाचीं हेमा मालिनी, फिल्म कहलाई कल्ट क्लासिक

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले की रिलीज को 50 साल हो गए हैं. यह इंडियन सिनेमा की यह कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. शोले फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे. इसका गाना ‘हा जब तक है जान’ को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र की जान बचाने के लिए हेमा मालिनी नंगे पैर नाचती नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि इस गाने को शूट करने में 15 दिन का वक्त लगा था और उन्होंने कोई रिहर्सल नहीं किया था. शोले के इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था. ‘हा जब तक है जान’ के लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
50 साल पुराना गाना, धर्मेंद्र को बचाने के लिए जब नंगे पैर नाचीं हेमा मालिनी



