Entertainment
50 साल के सुपरस्टार ने वसूली इतनी मोटी फीस, खत्म हो गया फिल्म का आधा बजट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
07
बता दें कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (गोट) में थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी, वैभव और योगी बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ मूवी का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है. (फोटो साभार: YouTube Grab)