Rajasthan
500 साल पुराना मंदिर, जमीन से निकली थी प्रतिमा! गजराज पर विराजमान हैं शनिदेव

प्राचीन श्री शनिदेव मंदिर के पुजारी पंडित श्रवण कुमार जोशी ने कहा कि रपट के बालाजी मंदिर में स्थित यह मंदिर भीलवाड़ा शहर का प्रथम शनि देव मंदिर है. भगवान श्री शनिदेव का यह मंदिर लगभग 500 वर्ष प्राचीन है.