हनी सिंह संग मलाइका के रोमांस पर कटा बवाल, ‘चिलगम’ ने बूढ़ों में भड़काई जवानी! गाने पर 6 घंटे में 93 लाख व्यूज

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा अपने जबरदस्त डांस से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी हैं, मगर हनी सिंह के साथ उनके नए गाने ‘चिलगम’ ने अलग ही माहौल क्रिएट कर दिया है. 52 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने हनी सिंह के साथ ऐसे-ऐसे सिजलिंग मूव्स दिए हैं, जिसे लोग पचा नहीं पा रहे हैं. वे गाने के कुछ डांस स्टेप को अश्लील बता रहे हैं, फिर भी इसे 6 घंटों में 93 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मलाइका अरोड़ा के गाने पर जवान से लेकर बूढ़े कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. नए गाने ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. यह यूट्यूब के ट्रेडिंग चार्ट पर 5वें नंबर पर है. गाने को हनी सिंह ने सिंगर रागिनी विश्वकर्मा के साथ गाया है. गाना जितना बोल्ड और ग्लैमरस है, इसके बोल उतने देसीपन लिए हुए हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
हनी सिंह संग मलाइका के रोमांस पर कटा बवाल, ‘चिलगम’ ने बूढ़ों में भड़काई जवानी!



