5142 मकान हुए क्षतिग्रस्त, 508 गांवों में फसलें चौपट, रो पड़े किसान, 5142 houses damaged due to flood-crops destroyed in 508 villages– News18 Hindi

कोटा. कोटा संभाग में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण आई बाढ़ (Flood) से अकेले कोटा जिले में ही 5142 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 508 गांवों में फसलों और जानवरों (Crops and Animals) का व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिलेभर में करीब 1100 किलोमीटर सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. जलदाय विभाग के 67 ट्यूबवेल प्रभावित हुए हैं. विद्युत निगम के 250 ट्रांसफार्मर और दो स्थानों पर जीएसएस में नुकसान हुआ है. सिंचाई विभाग के 149 स्ट्रक्चर को क्षति पहुंची है. जिले में 143 पशुओं की अकाल मौत हो गई. इस बीच नुकसान का जायजा लेने आई केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम भी फील्ड में पहुंच चुकी है.
केंद्रीय टीम ने गुरुवार को फील्ड में जाने से पहले अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि जिले में 5142 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राहत के लिए प्रभावित क्षेत्रों में कई कदम उठाए गए हैं. केन्द्रीय टीम शुक्रवार को भी कोटा संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. इसके बाद टीम दिल्ली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
बाढ़ प्रभावितों से रू-ब-रू हुई टीम
गुरुवार को केन्द्रीय टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात जाने. केन्द्रीय दल ने दीगोद और इटावा इलाके का दौरा किया. ग्रामीणों ने बताया कि फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. टीम के सदस्यों ने एक गांव में जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय में संचालित राहत शिविर में जनसुनवाई कर लोगों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली. टीम प्रशासन की ओर से बनाये गये राहत शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुई.
विशेष पैकेज की मांग
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने केन्द्रीय टीम से विशेष पैकेज दिलाए जाने की मांग की. केन्द्रीय टीम ने जिला प्रशासन को बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भिजवाने का सुझाव दिया, ताकि प्रभावितों को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त राहत पहुंचाई जा सके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.