Entertainment

तलाक के 5 साल बाद हिंदू लड़की की तलाश… डेटिंग ऐप पर 52 साल के एक्टर की प्रोफाइल वायरल

Last Updated:March 29, 2025, 23:00 IST

Ranvir Shorey Dating App Profile: रणवीर शौरी कथित तौर पर डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, यह बात ज्यादातर फैंस को हजम नहीं हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप बम्बल पर उनकी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट …और पढ़ेंतलाक के 5 साल बाद हिंदू लड़की की तलाश... डेटिंग ऐप पर रणवीर की प्रोफाइल वायरल

रणवीर शौरी ने 2010 में कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी. (फोटो साभार: Reddit)

हाइलाइट्स

रणवीर शौरी की डेटिंग ऐप प्रोफाइल वायरल हुई.फैंस रणवीर को फिर से प्यार पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.रणवीर शौरी तलाक के 5 साल बाद पार्टनर की तलाश में.

नई दिल्ली: कोंकणा सेन शर्मा से तलाक के बाद रणवीर शौरी अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं! क्या इसी वजह से वे डेटिंग ऐप बम्बल पर पार्टनर की खोज कर रहे हैं? लोग डेटिंग ऐप पर उनकी प्रोफाइल देखकर चौंक रहे हैं. वे 52 साल के हैं और उनकी जिंदगी के बारे में फैंस को ज्यादा पता भी नहीं है. ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं. जब से रणवीर की कथित प्रोफाइल रेडिट में वायरल हुई है, तब से फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल कौंध रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने रणवीर की ‘बम्बल प्रोफाइल’ के स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. रणवीर के फैंस उन्हें असफल शादी के बाद दोबारा प्यार पाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

रणवीर की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘देखो मुझे बम्बल पर कौन मिला. मुझे पता है कि वह सिंगल हैं और ऐप्स पर हो सकते हैं.’ एक्टर की प्रोफाइल देखकर लगता है कि कोई अपने ह्यूमर से उनका दिल जीत सकता है. उन्होंने लिखा है कि वे एक मर्द है, जिसे महिला की तलाश है, लेकिन लड़की हिंदू होनी चाहिए. न्यूज18 हिंदी प्रोफाइल के सही होने की पुष्टि नहीं करती.

Ranvir Shorey, Ranvir Shorey first wife, Ranvir Shorey current wife, Ranvir Shorey Bumble, reddit, Bumble, Ranvir Shorey dating app, Ranvir Shorey Reddit, Ranvir Shorey profile, Ranvir Shorey love life, Ranvir Shorey second wife, Konkona Sensharma, Ranvir Shorey age, Ranvir Shorey single, Ranvir Shorey instagram, bigg boss, ranvir shorey movies
रणवीर शौरी एक बेटे के पिता हैं. (फोटो साभार: Reddit)

लोगों ने किए मजेदार कमेंटरणवीर की प्रोफाइल पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा है. वह सिंगल हैं और मिंगल करने के लिए फ्री हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कूल! इंडस्ट्री में दूसरों पर प्रभाव डालने के लिए लोकप्रियता का इस्तेमाल करने से बेहतर है.’ एक व्यक्ति ने राय दी, ‘काफी बोरिंग प्रोफाइल है लेकिन उन्हें बम्बल के बजाय राया पर होना चाहिए. ज्यादातर लोग सोचेंगे कि यह एक फेक प्रोफाइल है.’

एक बच्चे के पिता हैं रणवीर शौरीरणवीर शौरी की शादी पहले कोंकणा सेन शर्मा से हुई थी. कपल का 10 साल बाद 2020 में तलाक हो गया था. उन्होंने अपने बच्चे के लिए चीजों को ठीक बनाए रखा. उनका एक बेटा है जिसका नाम हारून है. साफ नहीं है कि बम्बल प्रोफाइल वाकई में रणवीर की है या नहीं, लेकिन फैंस चाहते हैं कि वह फिर से प्यार पाएं.

First Published :

March 29, 2025, 23:00 IST

homeentertainment

तलाक के 5 साल बाद हिंदू लड़की की तलाश… डेटिंग ऐप पर रणवीर की प्रोफाइल वायरल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj