Entertainment

53 साल की एक्ट्रेस ने पिता के हाथों झेला शोषण, मॉलीवुड में बवाल के बीच छलका दर्द, क्यों थीं सालों से चुप?

नई दिल्ली. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद से कई एक्ट्रेस और फिल्म इंडस्ट्री की अन्य महिलाओं ने अपने साथ हुए शारीरिक, यौन और मानसिक शोषण को लेकर बात कर रही हैं. इंडस्ट्री में चल रहा #MeToo बिगुल के बीच एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं 53 साल की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने बात की है. उन्होंने एक लंबा ट्वीट किया और इस ट्वीट के साथ बचपन में हुई शोषण की घटना का भी जिक्र है, जो उनके पिता ने किया था.

एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर उन महिलाओं को सपोर्ट जताया, जिन्होंने अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने बताया कैसे उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बेटियों से भी की. उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा है चलिए आपको बताते हैं.

खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा हैउन्होंने लिखा- ‘हमारी इंडस्ट्री में #MeToo मोमेंट्स ने हमें तोड़ दिया है. उन महिलाओं को सलाम जो अपनी बातों पर टिकी रहीं और सफल रहीं. अब्यूज को रोकने के हेमा कमेटी की रिपोर्ट की सख्त जरूरत थी, लेकिन क्या यह ऐसा कर पाएगी? अब्यूज, सेक्शुअल फेवर मांगना, और महिलाओं से यह उम्मीद करना कि अपने करियर में पैर जमाने या आगे बढ़ने के लिए कॉम्प्रोमाइज करेंगी, यह हर क्षेत्र में मौजूद है. एक महिला से अकेले ही यह अपेक्षा क्यों की जाती है कि वह ये सब झेले? हालांकि, पुरुषों को भी इसका सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा है.

बेटियों से की इस मुद्दे पर बातअपने ट्वीट में खुशबू सुंदर ने बचाया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी 24 साल और 21 साल की बेटियों से लंबी बातचीत की. पीड़ितों के लिए बेटियों की सहानुभूति और समझ देखकर हैरान रह गई. उन्होंने दृढ़ता से उनका समर्थन किया और साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप आज बोलें या कल, बस बोलिए. तुरंत बोलने से हील होने और ठीक से जांच करने में मदद मिलेगी.

हर किसी को आवाज उठाने का सौभाग्य नहीं होताउन्होंने आगे लिखा-‘शर्मिंदा होने का डर, पीड़ित को दोषी ठहराना और आपने ऐसा क्यों किया? या आपको ऐसा करने पर मजबूर क्यों हुए? जैसे सवाल उन्हें तोड़ देते हैं. पीड़िता हमारे लिए या आपके लिए अनजान हो सकती है, लेकिन उसे हमारे सपोर्ट, उन्हें सुनने की और हम सभी से इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है.जब हम पूछते हैं कि उसने पहले क्यों नहीं बताया, तो हमें उसके हालात पर ध्यान देना चाहिए-हर किसी को आवाज उठाने का सौभाग्य नहीं होता.’

khushbu sundar, justice hema committee, Khushbu Sundar reacts to Hema Committee report, Khushbu Sundar says should have spoken earlier about abuse by father, actress Khushbu Sundar, malayalam film industry, khushbu sundar long tweet after hema committee, खुशबू सुंदर , जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट
एक्ट्रेस खुशबू सुंदर का पोस्ट.

जो मेरे साथ हुआ, वह मेरे करियर को बनाने के लिए नहीं…खुशबू सुंदर ने आगे लिखा- ‘एक महिला और मां के रूप में, इस तरह की हिंसा को देखकर काफी गहरा जख्म महसूस होता है. ये केवल शरीर में नहीं बल्कि आत्मा में भी. ये क्रूरता भरे काम हमारे विश्वास, प्यार, और ताकत की नींव को हिला देते हैं. हर मां के पीछे एक पोषण और सुरक्षा की इच्छा होती है और जब यह पवित्रता टूट जाती है तो इसका असर हम सभी पर पड़ता है. उन्होंने आगे अपने पिता का जिक्र किया और लिखा- ‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपने पिता के दुर्व्यवहार के बारे में बात करने में इतना समय क्यों लिया. मैं मानती हूं कि मुझे पहले बोलना चाहिए था, लेकिन जो मेरे साथ हुआ, वह मेरे करियर को बनाने के लिए समझौता नहीं था. मुझे उस व्यक्ति के हाथों दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा जो मुझे गिरने पर सबसे मजबूत बाहों से थामने वाला था.’

पुरुषों से किया निवेदनएक्ट्रेस ने सभी पुरुषों से निवेदन करते हुए कहा, ‘आप पीड़िता के साथ खड़े रहें और अपना समर्थन दिखाएं. हर पुरुष का जन्म एक महिला से हुआ है, जिसने अपार दर्द और बलिदान सहा है. कई महिलाएं आपकी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो आपको आज के व्यक्ति में ढालती हैं, आपकी मां, बहनें, आंटी, टीचर और दोस्त. आपका सपोर्ट उनके लिए उम्मीद की नई किरण हो सकती है. हमारे साथ खड़े रहें, हमें सुरक्षा प्रदान करें और उन महिलाओं का सम्मान करें, जिन्होंने आपको जीवन और प्यार दिया है. अपनी आवाज उठाएं और अपने एक्शन से उस सम्मान और सहानुभूति को दर्शाएं जिसकी हर महिला हकदार है.’

महिलाओं से कहा- आपकी न का मतलब न हैखुशबू सुंदर ने आखिर में लिखा- यह सभी के लिए एक जागरूकता का संकेत होना चाहिए. शोषण यहीं खत्म हो. महिलाएं, बाहर आओ और बोलो. याद रखें, आपके पास जीवन में हमेशा एक विकल्प होता है. आपका न निश्चित रूप से न है. कभी भी अपनी गरिमा और सम्मान पर समझौता न करें. कभी भी नहीं. मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने इसका सामना किया है. एक मां और एक महिला के रूप में.’

Tags: Entertainment news., South Actress

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj