54.8 Mm Of Rain In Sriganganagar – श्रीगंगानगर में 54.8 मिमी बरसात

मानसून के अनुकूल नहीं परिस्थितियां
आठ दिनों तक मानसून के आगे बढऩे की संभावना कम

जयपुर, 26 जून
प्रदेश में मानसून की गति बीते कई दिनों से धीमी पडऩे से पूरी तरह से मेघ मेहरबान नहीं हो रहे। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से गुजर रही है। परिस्थिति अनुकूल नहीं होने के कारण इसके आगामी सात से आठ दिनों तक आगे बढऩे की संभावना कम है। इससे प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर गर्मी का जोर बना हुआ है लेकिन कुछ जगहों पर बरसात रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अजमेर, चूरू के साथ श्रीगंगानगर में शनिवार को बरसात हुई। श्रीगंगानगर में शनिवार को बादल जमकर बरसे, यहां 54.8 मिमी बरसात हुई। वहीं बीकानेर प्रदेश मे सबसे अधिक गर्म 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर,बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर शामिल हैं।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.8 21.7
जयपुर 36.2 25.7
कोटा 38.2 24.8
डबोक 33.2 25.4
बाड़मेर 39.9 28.0
जैसलमेर 40.0 26.8
जोधपुर 37.8 29.5
बीकानेर 40.8 29.6
चूरू 38.1 21.5
श्रीगंगानगर 40.5 26.9
भीलवाड़ा 35.8 24.4
अलवर 36.8 23.5
पिलानी 38.2 24.5
सीकर 35.5 19.0
चित्तौडगढ़़ 36.4 26.0
फलौदी 40.6 30.2
सवाई माधोपुर 39.6 26.5
धौलपुर 38.6 25.3
करौली 39.3 26.2
पाली 40.4 30.6
नागौर 39.7 27.3