56 साल के एक्टर ने सालों तक छिपाई शादी, थिएटर से शुरू हुई थी लव स्टोरी, पत्नी हैं हिट टीवी एक्ट्रेस
Love Story of Farzi fame actor: मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई कपल ऐसे हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. लेकिन उनकी ये कहानियां बहुत कम लोगों को पता है. ऐसे ही एक 56 साल के एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग ही उनकी पहचान है. इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने कई सालों तक अपनी शादी को पर्दे में रखा था. इनकी पत्नी भी फेमस एक्ट्रेस हैं. आइए, बताते हैं.
01
फिल्मी दुनिया में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. थिएटर करने के दौरान ही इन्हें अपने हमसफर भी मिले थे. समय के साथ थिएटर के साथ शुरू हुई बॉन्डिंग इतनी मजबूत हुई कि इन्होंने एक दूसरे को हमसफर बना लिया. ऐसी ही खास लवस्टोरी है इस संजीदा कलाकार की.
02
हम जिस खूबसूरत कपल की बात कर रहे हैं वह है केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्या. दोनों ही कलाकार अभिनय की दुनिया के खास चेहरे हैं. अपने काम में दोनों ही माहिर हैं और इनकी एक्टिंग हर कहानी को खास बना देती है. इस कपल के प्यार की शुरुआत थिएटर के दिनों से हुई थी.
03
निवेदिता ने एक दफा फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू दिया था. उन्होंने बताया था, ‘हम दोनों की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी. काम करने के दौरान हमारी मुलाकातें बढ़ने लगीं और जल्द ही हम दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. मैं और केके उस दौरान स्ट्रगल कर रहे थे और अलग अलग किराए के घर में रहा करते थे.’
04
निवेदिता ने आगे बताया, ‘हम दोनों अलग अलग रहते थे और इस कारण किराया काफी लग जाता था. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना शादी कर ली जाए? इससे किराया कम हो जाएगा. यही सोचकर हमने शादी कर ली और एक ही घर में शिफ्ट हो गए.’
05
बता दें कि चूंकि निवेदिता और केके दोनों को ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं इसलिए दोनों ने लंबे समय तक अपनी शादी का पता नहीं लगने दिया था. दोनों को लेकर लोगों को पता ही नहीं था कि वे हस्बैंड वाइफ हैं.
06
केके मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को और निवेदिता का जन्म 21 जुलाई 1970 को हुआ था. दोनों सलेक्टिव किरदार करना पसंद करते हैं. बीते दिनों केके वेब सीरीज ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आए थे. वहीं, निवेदिता जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के साथ नजर आएंगी.