Rajasthan
RLP Hanuman Beniwal anger in jaipur railly amidst Rajasthan Election | Rajasthan Election 2023 : सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी ही पार्टी को बता डाला ‘नौसिखियों की फ़ौज’, हैरान देखते रह गए सभी

जयपुरPublished: Oct 30, 2023 02:52:36 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : एक नहीं, कई बार झल्लाए हनुमान बेनीवाल, RLP नेताओं को कहा ‘नौसिखियों की फ़ौज’, हैरान देखते रह गए सभी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल का रविवार को जयपुर में एक रैली को दिया भाषण और उनका रवैया चर्चा में है। दरअसल, सांसद बेनीवाल इस रैली के दौरान कभी वहां की अव्यवस्थाओं पर, तो कभी पार्टी के नेताओं पर एक बार झल्लाते नज़र आए। यही वजह है कि अब इस आक्रामक नेता का भाषण और रवैया आरएलपी पार्टी के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का विषय बना हुआ है।