Entertainment
5BHK घर, लग्जीरियस कार कलेक्शन, एक्टिंग छोड़कर भी करोड़ों की मालकिन है हीरोइन

मुंबई. दीपिका कक्कड़ ने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के साथ छोटे पर्दे पर कमबैक किया है. दीपिका शो में कुकिंग स्किल्स दिखाते हुए नजर आएंगी. वह लंबे समय से टीवी से दूर हैं. दीपिका और उनके एक्टर पति शोएब इब्राहिम दोनों ही बहुत आलीशान लाइफ जीते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी फैंस को दिखाते हैं.