6 फीट के जहरीले नाग ने घरवालों की उड़ा दी नींद, 2 दिन तक दशहत में रहा परिवार

शक्ति सिंह/कोटा. शहर के नयागांव में मौजूद एक मकान के अंदर दुकान में 2 दिनों तक 5 से 6 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप बैठा था. सांप की दहशत 2 दिनों तक ऐसी रही की दो रात तक परिवार के लोग पूरी तरह से सो भी नहीं पाए. स्नेक कैचर को जब भी रेस्क्यू करने बुलाते तो ब्लैक कोबरा सांप टूटी हुई दीवार के अंदर घुस जाता.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक ब्लैक कोबरा सांप मकान के अंदर मौजूद था. पूरा परिवार दहशत में रहा, जब भी उसे पकड़ने जाते हैं तो अंदर दीवार में घुस जाता. देर रात कड़ी मशक्कत के बाद 5 से 6 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.
कर्मचारी पर अजगर ने किया हमला
स्नेक कैचर ने बताया कि वहीं दूसरी घटना भी हुई. सुबह गांधी उद्यान में कर्मचारी साफ सफाई कर रहे थे, तभी वहां मौजूद 10 फीट लंबे अजगर ने एक कर्मचारी पर अटैक कर दिया. कर्मचारी बाल बाल बचा. सफाई कर्मचारी ने तुरंत गार्डन के सुपरवाइजर को सूचना दी. जिन्होंने मौके पर उन्हें बुलाया. फिर उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे कर जंगल में रिलीज कर दिया.
सांपों को मारे नहीं
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें फोन कर दें. वह तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वह हमला नहीं करता. ये सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. सांप का रेस्क्यू करने के लिए गोविंद को उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Kota news, Local18, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 16:15 IST