6.36 मिनट का इमोशनल गाना, शराब के नशे में धुत्त होकर नाचा हीरो, हीरोइन की पार्टी में जमकर किया हंगामा

नई दिल्ली. आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी साल 1996 में रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. यह मूवी ही नहीं, बल्कि इसके सभी गाने सुपरहिट हुए थे. ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने में आमिर खान ने शराब के नशे में चूर नजर आ रहे हैं और रोते हुए अपने दिल का बयां कर रहे हैं. इस गाने को कुमार सानू, अलीशा चिनॉय और सपना मुखर्जी ने गाया था. गाने को म्यूजिक नदीम-श्रवण की जोड़ी ने दिया था. ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ को समीर ने लिखा था. आमिर खान और करिश्मा कपूर के इस दर्दभरे गाने को अब तक 195 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
शराब के नशे में धुत्त होकर नाचा हीरो, हीरोइन की पार्टी में जमकर किया हंगामा



