6 लड़के और 3 थाईलैंड गर्ल…बाहर स्पा सेंटर का पोस्टर और अंदर अलग गोलमाल! नजारा देख पुलिस के खड़े हो गए रोंगटे

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 12:22 IST
पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली में एक स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. उसी के चलते अचानक जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची, तो स्पा सेंटर संचालकों की सिट्टी पिट्टी पुलिस को देखकर गुल हो …और पढ़ेंX
स्पा सेंटर पर कार्यवाही
हाइलाइट्स
पाली में स्पा सेंटर पर छापेमारी में 6 लड़के और 3 थाईलैंड की युवतियां पकड़ी गईं.स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था, पुलिस ने छापा मारा.तीन विदेशी युवतियों को सखी सेंटर में रखा गया, पूछताछ जारी.
पाली:- पाली जिले के सुमेरपुर रोड के पास एक स्पा सेंटर में उस वक्त हडकंप मच गया, जब अचानक से पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही स्पा सेंटर पर युवक और युवतियों की धड़कने तेज हो गई और सभी इधर-उधर पुलिस से बचने के लिए भागने लगे. पुलिस खुद यह दृश्य देखकर हैरान रह गई, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश देकर यहां से 6 लड़कों और थाईलैंड की 3 युवतियों को दस्तयाब करने का काम किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. उसी के चलते अचानक जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची, तो स्पा सेंटर संचालकों की सिट्टी पिट्टी पुलिस को देखकर गुल हो गई. इस कार्यवाही के बाद वहां आस-पास के लोग भी हैरान रह गए कि आखिर क्या हुआ.
स्पा की आड में चल रहा था देह व्यापारसीओ सिटी ऊषा यादव के नेतृत्व में स्पा सेंटर में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया. उषा यादव की मानें, तो सूचना मिली कि शहर के सुमेरपुर रोड स्थित नेचुरल थाई स्पा सेंटर में देह व्यापार का काम होता है. इस पर कोतवाल अनिल विश्नोई के साथ टीम को लेकर मौके पर जाकर दबिश दी. स्पा के अंदर 6 लड़के और 3 थाइलैंड की युवतियां मिली. स्पा के अंदर स्पा जैसा कोई काम नहीं चल रहा था. ऐसे में प्रांरभिक जांच में यह सामने आया कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार होता होगा.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025: ‘सिर्फ घोषणा नहीं, काम चाहिए’…बजट 2025 से किसानों को बड़ी उम्मीद, कह दी ये बात
तीन विदेशी युवतियों को भी किया दस्तयाबइस पर मौके से 6 लड़कों और थाइलैंड की 3 युवतियों को दस्तयाब किया. तीनों विदेशी युवतियों को सखी सेंटर में रखा. जहां उनसे यहां कब आई और किसके साथ आई आदि सवालों को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले की कार्यवाही को आगे बढाने का काम किया जाएगा.
First Published :
February 19, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
बाहर स्पा सेंटर, अंदर कुछ और! पुलिस पहुंची तो नजारा देख खड़े हो गए रोंगटे