गोदारा-चारण गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated:October 30, 2025, 20:28 IST
Hanumangarh News: गोगामेड़ी पुलिस और AGTF ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के छह अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया, नेठराना में परेड कर सख्त संदेश दिया गया है.
हनुमानगढ़. जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के छह अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन विदेशी पिस्तौल, 70 कारतूस और पांच मैग्जीन बरामद की हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. पुलिस ने मौके से विकास, राजेश, राजूराम, रूपेंद्र, मुकेश और पार्थ नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह से जुड़े एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नेठराना गांव में आरोपियों की सार्वजनिक परेड निकाली, जिससे लोगों में इन अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश दिया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सभी आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के करीबी सहयोगी हैं और क्षेत्र में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. हाल ही में इनके मूवमेंट की जानकारी मिलते ही AGTF और गोगामेड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इनको दबोच लिया.
गैंग किसी बड़ी वारदात की फिराक में था
 पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हथियारों की बड़ी मात्रा में बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि गिरोह किसी गंभीर आपराधिक योजना पर काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग की राजस्थान में सक्रियता, संपर्क सूत्रों और फंडिंग नेटवर्क से जुड़ी जानकारी सामने आ सके.
AGTF की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंपहनुमानगढ़ एसपी ने कुछ दिन पूर्व ही जिले में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए AGTF का गठन किया था. इस टीम में अपराध और खुफिया विभाग के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है. इस पहली बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से न केवल जिले में अपराधियों का नेटवर्क कमजोर हुआ है, बल्कि अन्य गैंग के सदस्यों में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस अब इन अपराधियों के मोबाइल डेटा और सोशल मीडिया लिंक खंगालने में जुटी है, ताकि गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 20:28 IST
homerajasthan
राजस्थान में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम… AGTF ने दबोचे बड़े गैंग के 6 गुर्गे
 


