6 day special trip from Jaipur to Malaysia and Singapore

जयपुर. भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी विंग यात्रियों के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. चाहे वह भारत गौरव यात्रा ट्रेन हो या भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स, रेलवे हमेशा कुछ नया पेश करती है. इसी कड़ी में, अब आईआरसीटीसी विदेश यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अनोखा पैकेज लेकर आई है, जिसमें यात्रियों को 3 दिन मलेशिया और 3 दिन सिंगापुर घुमाया जाएगा. इस 6 दिन की स्पेशल ट्रिप का किराया प्रति व्यक्ति 1.15 लाख रुपये रखा गया है, जिसमें हवाई यात्रा, लोकल कन्वेंस, स्टे, नाश्ता और खाना जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं.
विदेशी यात्रा का पूरा आनंदजयपुर वासियों के लिए यह यात्रा खास है, क्योंकि जयपुर से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. इस यात्रा के लिए रेलवे ने एयर एशिया एयरलाइंस की फ्लाइट से सिंगापुर के लिए यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था की है. इस फ्लाइट में केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारी एलटीसी का लाभ भी उठा सकते हैं.
इस यात्रा के दौरान यात्रियों को मलेशिया और सिंगापुर की सैर कराई जाएगी, जिसमें मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से सिंगापुर तक का सफर एसी बस से किया जाएगा. आईआरसीटीसी ने शुरुआत में फ्लाइट में 36 सीटें होल्ड कराई हैं, जिन्हें “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बुक किया जाएगा.
यात्रा का प्लानआईआरसीटीसी के मुताबिक, इस विदेश यात्रा के लिए यात्री 14 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट से रात 10 बजे एयर एशिया की फ्लाइट से मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 15 अक्टूबर को यात्री सिंगापुर पहुंचेंगे और 17 अक्टूबर तक सिंगापुर की सैर करेंगे. 18 अक्टूबर को यात्रियों को कुआलालंपुर वापस ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा.
इस पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ एक अधिकारी भी रहेगा, जो जयपुर एयरपोर्ट से इमिग्रेशन सहित अन्य प्रक्रियाओं में मदद करेगा और सिंगापुर व मलेशिया में भी मार्गदर्शन करेगा. यात्रा के अंत में, सभी यात्रियों को 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे कुआलालंपुर से फ्लाइट द्वारा जयपुर वापस लाया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:57 IST