शादी से 6 दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी, देखकर फट पड़ा लोगों का कलेजा, चकनाचूर हो गया बारात ले जाने का सपना

Last Updated:November 18, 2025, 14:05 IST
Sawai Madhopur News : बीकानेर रेलवे यार्ड में हुए एक दर्दनाक हादसे ने सवाई माधोपुर के रवांजना चौड़ गांव के लोगों को रुला दिया. इस हादसे में रवांजना गांव के एक युवक की मौत हो गई. इस युवक की 22 नंवबर को शादी होनी थी. उसके सिर पर सेहरा सजाने के स्थान पर परिजनों को उसकी अर्थी उठानी पड़ गई. जानें क्या हुआ?
अभिमन्यु बीकानेर रेलवे यार्ड में कार्यरत था.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के एक युवक की शादी से छह दिन पहले दर्दनाक मौत हो जाने से कोहराम मच गया. दूल्हा बनकर घोड़ी पर चढ़ने से पहले हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक युवक के परिजन बेसुध हो गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों को संभालने वाले लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए. परिजनों को ढांढस बंधाना भी रिश्तेदारों और ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया. एक ही झटके में तमाम खुशियां गम में बदल गई. युवक की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के अनुसार रवांजना चौड़ गांव निवासी अभिमन्यु सिंह (30) पुत्र नंद सिंह राजावत रेलवे में कार्यरत था. अभिमन्यु सिंह लालगढ़ (बीकानेर) रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में प्वाइंट मैन पर कार्यरत था. अभिमन्यु की 22 नवंबर को शादी होने थी. गांव में घर पर उसे दूल्हा बनाकर बूंदी बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी. इससे पहले सोमवार को उसके टीका लग्न का कार्यक्रम था. रविवार को सुबह ड्यूटी समाप्त होने के बाद उसे गांव लौटना था.
घर आने से पहले बीकानेर में हो गया हादसावह रविवार को सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद 9 बजे की ट्रेन से घर आने की तैयारी कर रहा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजे रेलवे यार्ड में शंटिंग कार्य के दौरान अचानक उसका पैर पटरी में फंस गया. उस समय वहां धीमी गति से चल रही एक ट्रेन आ गई. उस ट्रेन की चपेट में आ जाने से अभिमन्यु को गंभीर चोट लगी. उसके बाद उसकी मौत हो गई. रेलवे प्रशासन ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
अभिमन्यु तीन भाइयों में सबसे छोटा थाबेटे की मौत की खबर सुनते हुए परिजन सुध बुध खो बैठे. बाद में अभिमन्यु के शव को उसके पैतृक गांव लाया गया. अभिमन्यु के गांव में जैसे ही उसका शव पहुंचा तो उसके परिजन ही नहीं बल्कि पूरा गांव रो पड़ा. रोते-रोते अभिमन्यु के माता-पिता और दोनों बड़े भाई बेसुध हो गए. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उनको संभाला. बाद में परिजनों ने रोते-बिलखते लाड़ले का अंतिम संस्कार किया. अभिमन्यु सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. दो साल पहले ही रेलवे में उसकी नौकरी लगी थी.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 14:05 IST
homerajasthan
शादी से 6 दिन पहले उठी दूल्हे की अर्थी, देखकर फट पड़ा लोगों का कलेजा



