जयपुर में CM हाउस में निकला 6 फीट लम्बा कोबरा: देर रात सांप देख सुरक्षाकर्मी घबराए, रेस्क्यू कर झालाना जंगल में छोड़ा
निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर के सीएम हाउस में कोबरा पकड़ा गया है। जो सीएमआर के गेट नंबर 8 पर दिखा। जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे। 6 फीट लम्बा कोबरा देख कर रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। कोबरा को रेस्क्यू कर झालाना के जंगलों में छोड़ दिया गया। यह पहली बार नहीं जब सीएमआर और उस के आसपास सांप निकले हैं। पहले भी यहां पर इस तरह के सांप निकल चुके हैं।
गैर सरकारी संगठन होप एंड बियॉन्ड के प्रशिक्षित विशेषज्ञ सांप को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और बाहर निकाला। होप एंड बियॉन्ड के प्रणय सिंह ने बताया- मुख्यमंत्री के आवास के गेट के पास एक छोटे से बगीचे में शुक्रवार रात करीब 2 बजे सांप के होने की सूचना मिली।
लोगों के आसपास आने के कारण गुस्से में था सांप
सूचना पर हमारी टीम 3 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। सांप गुस्से में था। क्योंकि जिसने भी सांप को देखा वह बार-बार उसके पास जा रहे थे। कुछ ने उस पर टॉर्च कर रखी थी। कुछ मिनट के रेस्क्यू के बाद सांप कंट्रोल किया। उसे शनिवार सुबह झालाना के जंगल में छोड़ दिया।
जहरीले सांपों में शामिल है कोबरा
डॉक्टर जॉय गार्डनर(चेयरमैन ) होप एंड बियॉन्ड एनजीओ ने बताया- सीएमआर के बाहर जो सांप निकला वह स्पेक्टिकल कोबरा था। भारत में सबसे ज्यादा मौतें जिन सांपों के काटने से होती हैं, उनमें कोबरा, करेत, रसल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर शामिल हैं। इन चार सांपों को बिग फोर माना जाता हैं।
100 में से 60 प्रतिशतक सांप कोबरा मिलते हैं
जयपुर में अगर 100 सांपों का रेस्क्यू होता है तो मान कर चलिए की 50 से 60 प्रतिशत सांप स्पैक्टिकल कोबरा ही निकलते हैं। इन दिनों सांपों का निकलना अधिक हो रहा है। क्योंकि काफी दिनों से पानी नहीं गिरा जिस से जमीन में उमस हो गई है। इस कारण सांप बाहर निकल रहे हैं।