बर्थडे पार्टी करने निकले थे 6 दोस्त, रास्ता काट गई मौत, केवल 2 जिंदा बचे, शव देखकर सहम गए लोग
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया. इस हादसे में चार जवान दोस्तों की मौत हो गई. चारों गहरे दोस्त थे. ये चारों दोस्त अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन रास्ता में मौत काल बनकर आई और चार को अपने साथ ले गई. पीछ रह गया केवल दो दोस्त. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सन्न रह गया. इन युवकों की कार रास्ते में एक ट्रेलर से टकराकर पलट गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो का अभी इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा नेशनल हाईवे एनएच 8 पर नारेली गांव में शुक्रवार शाम को हुआ. देवनानगर पंचायत समिति सदस्य रतनलाल गुर्जर ने बताया कि अजमेर और पुष्कर के आसपास के गांव के रहने वाले छह दोस्त नारेली घूमने गए थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते उनकी स्विफ्ट गाड़ी एक ट्रेलर से जा टकराई और पलट गई. हादसे बाद सभी युवक बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. कार पलट जाने के बाद सभी युवक उसमें फंसकर रह गए.
कार के गेट तोड़कर युवकों को बाहर निकालाहादसे को देखकर मौके पर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने ग्रामीणों की सहायता से सभी को कार के गेट तोड़कर बाहर निकाला. खून से लथपथ युवकों की हालत देखकर लोग सन्न रह गए. बाद में सभी को अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया. इनमें देवनगर निवासी संजय गुर्जर, बासेली निवासी मनीष और गुवाडी निवासी प्रकाश शामिल थे. हादसे में पवन गुर्जर, आकाश और दीपक घायल हो गए.
मनीष का जन्मदिन थाबाद में इलाज के दौरान पवन गुर्जर ने भी दम तोड़ दिया. आकाश और दीपक की हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को मनीष का जन्मदिन था. इसलिए सभी छह दोस्त उसे सेलिब्रेट करने गए थे. लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था. यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
Tags: Ajmer news, Big accident, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 16:31 IST