बांध में नहाने उतरे 6 दोस्त, बाहर केवल 5 ही वापस निकले, 3 घंटे बाद सामने आई लाश, देखकर रो पड़े सभी

Last Updated:May 17, 2025, 16:43 IST
Banswara News : बांसवाड़ा जिले में पिकनिक मनाने बांध पर गए छह दोस्तों में से एक की डूब जाने से मौत हो गई. वहीं माउंट आबू में भी बांध में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक डूब गया. इससे उसकी भी मौत हो गई. जा…और पढ़ें
तीन घंटे चलाए गए रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद शव मिला.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. राजस्थान में इन दिनों लगातार एक के बाद एक लोगों के पानी में डूब जाने के बड़े हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामले बांसवाड़ा और माउंट आबू में सामने आए हैं. बांसवाड़ा जिले के बरोड़ा गांव में स्थित माही बांध के बैक वाटर इलाके में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. यह युवक अपने पांच दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आया था. वहीं माउंट आबू में भी तीन दोस्त नहाने के लिए डेम में गए थे. वहां भी एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई. इससे पहले बीकानेर में गुरुवार को डिग्गी में डूब जाने से महिला और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को बांसवाड़ा निवासी छह दोस्त पिकनिक मनाने माही बांध के बैक वाटर इलाके में पहुंचे थे. ये सभी नहाने के लिए उसमें उतर गए. इस दौरान अचानक उनका साथी प्रिंस उर्फ सोनू गायब हो गया. यह देखकर उसके दोस्त घबरा गए. वे सभी बांध से बाहर निकले और ग्रामीणों की इसकी सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हालात देखकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस बारे में बताया.
सिविल डिफेंस की टीम को तीन घंटे बाद मिली सोनू की लाशउसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम वहां पहुंची. उन्होंने बांध इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोनू की लाश मिली. यह देखकर उसके दोस्त रो पड़े. बाद में शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में ले गया. उसके परिजनों को सूचित किया गया. शनिवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
माउंट आबू के लोअर कोदरा डेम पर हुआ हादसावहीं शनिवार को सिरोही जिले के माउंट आबू में भी ऐसा ही हादसा हो गया. यहां भी तीन दोस्त माउंट आबू के लोअर कोदरा डेम पर नहाने चले गए. वहां तीनों बांध में उतर गए. नहाने के दौरान उनमें से नंगाणी निवासी कृष्णा पानी में डूब गया. यह देखकर उसके दोस्तों के हाथ पांव फूल गए. बाद में सूचना पर माउंट आबू पुलिस पहुंची. उसने नगर पालिका की रेस्क्यू टीम को बुलाया और कृष्णा के शव को बाहर निकलवाया.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Banswara,Banswara,Rajasthan
homerajasthan
बांध में नहाने उतरे 6 दोस्त, बाहर केवल 5 ही वापस निकले, 3 घंटे बाद जाे हुआ…