Entertainment
JIO सिनेमा पर रिलीज हुईं 6 धांसू फिल्में-सीरीज, IMDb पर रेटिंग भी सबकी 8 पार
02
‘गांठ’ पूर्वी दिल्ली की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित, गांठ चैप्टर 1: जमना पार एक रहस्य थ्रिलर है, जो बदनाम पुलिस इंस्पेक्टर गदर सिंह (मानव विज) की जर्नी पर आधारित है. एक ही परिवार के छह लोग आत्महत्या कर लेते हैं. इसके बाद, इन मौतों की जांच शुरू होती है. रेटिंग की बात करें तो सीरीज के हर एपिसोड की रेटिंग 8 से ज्यादा है. इस सीरीज में मानव विज, मोनिका पंवार, सलोनी बत्रा, गोपाल दत्त, राजेश तैलंग, नावेद असलम, श्रवण बोराना, सिद्धार्थ भारद्वाज और नेहा अय्यर जैसे सितारे हैं.