1788 करोड़ की ब्लॉकबस्टर में नजर आया एक्टर, साउथ का बड़ा नाम, निभा चुका राम्या कृष्णन के पति, भाई और पिता का रोल

नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता नासर ने बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों ही फिल्मों में दमदार किरदार निभाया है. तमिल के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी वह अपनी धाक जमाए हुए हैं. कड़े संघर्ष और मेहनत के बल पर नासर ने जो मुकाम बनाया है वह आज की युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं. वेब सीरीज ‘द जेंगाबुरु कर्स’ में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
राम्या कृष्णन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. आज राम्या किसी खास परिचय की मोहताज नहीं हैं. तेलुगु इंडस्ट्री में हीरोइन और सपोर्टिंग किरदार के तौर पर धूम मचाई है. आज भले ही वह ज्यादातर अम्मा के रोल में ही नजर आती हैं, लेकिन कभी राम्या कृष्णन ने बतौर हीरोइन थिएटर में खूब धमाल मचाया है. लेकिन साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर नासर ने उनके पिता, भाई और पति हर किरदार निभाया है.
ऋषि कपूर की हीरोइन, रचाई 4 शादियां, ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद भी ठप्प हुआ करियर, 33 साल से हैं गुमनाम
संजय दत्त संग भी आ चुकीं नजरराम्या कृष्णन ने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ में भी काम किया था. साल 1993 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. एक गाने की वजह से इस फिल्म की काफी बदनामी हुई थी. फिर भी फिल्म ब्लॉकबस्टर सााबित हुई थी. खलनायक के टाइटल सॉन्ग में राम्या नजर आई थीं.
1788 करोड़ की ब्लॉकबस्टर में नजर आए थे नासर-राम्याराजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों ही फिल्मों में नासर और राम्या ने अहम भूमिका निभाई थी. जहां राम्या ने राजमाता शिवगामी का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं नास्सर ने भी शिवगामी के पति की भूमिका निभाकर लोगों को हैरान कर दिया था. बाहुबली 2 ने तो सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 1788 करोड़ की कमाई की थी.
नासर ने अपने किरदारों से बनाई है अलग पहचानऐसा कोई तेलुगु दर्शक नहीं है जो नासर को नहीं जानता हो, कभी हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले नासर ने फिर सहायक कलाकार के तौर पर सैकड़ों फिल्मों से तेलुगु स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी है. राम्या के साथ बाहुबली में उन्होंने एक्ट्रेस के पति का रोल निभाया था. वहीं नरसिम्हा में उन्होंने एक्ट्रेस के भाई का रोल निभाया था. एक और फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस के पिता रोल निभाया था.
बता दें कि नासर ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि लगान में आमिर हीरोइन के पिता के रोल के लिए उन्हें लेना चाह रहे थे, वह शूटिंग के लिए एक साथ 90 दिन चाह रहे थे. एक साथ उतना समय निकाल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल था. दूसरी बात वह क्रिकेट नहीं खेल सकते थे, आमिर खान ने कहा कि वास्तविक क्रिकेट मैच नहीं है, वह सब मैनेज हो जाएगा. लेकिन समय की वजह से उन्होंने ये किरदार रिजेक्ट कर दिया था.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Ramya krishnan
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:04 IST