6 New Judges Oath And Fullcourt Meeting – सुबह 6 न्यायाधीशों को शपथ, दोपहर में सीजे की पूर्णपीठ की बैठक

— न्यायाधीशों की जयपुर—जोधपुर में अदला—बदली का आदेश भी वापस

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार का दिन खास है। सुबह 10 बजे जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुलहामिद कुरैशी अपने अदालत कक्ष में 6 नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे और दोपहर डेढ़ बजे राजस्थान में उनके कार्यकाल की पूर्णपीठ की पहली बैठक होगी। पिछले मुख्य न्यायाधीश के समय शुरू जयपुर—जोधपुर के न्यायाधीशों की अदला—बदली का आदेश भी वापस ले लिया गया है।
मुख्य न्यायाधीश कुरैशी सोमवार सुबह जोधपुर में अपने अदालत कक्ष में न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, फरजंद अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंढ, विनोद भारवानी व मदन गोपाल व्यास को शपथ दिलाएंगे। इनमें न्यायाधीश श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ से तबादला होकर राजस्थान आए हैं, जबकि शेष पांच नवनियुक्त न्यायाधीश हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे हाईकोर्ट न्यायाधीशों की पूर्णपीठ की बैठक है, जिसमें जयपुर से न्यायाधीश वीसी के जरिए शामिल होंगे। इसे परिचयात्मक माना जा रहा है। सोमवार को ही तय होगा कि नए न्यायाधीशों में कौन जयपुर में सुनवाई करेंगे और कौन जोधपुर में। जयपुर और जोधपुर के न्यायाधीशों की अदला—बदली भी बुधवार से बंद हो रही है, इसका पुराना आदेश वापस ले लिया गया है।