Cosmetic Surgery In Jaipur Prices Side Effects – अगर सुंदर दिखने की चाह में करवाने जा रहे हैं सर्जरी तो यह खबर जरूर देखें

सुंदर दिखना हर किसी की चाह होती है
सुंदर दिखना हर किसी की चाह होती है और इसके लिए आजकल मेकअप के साथ ही कई तरह की सर्जरीज का उपयोग भी युवा करने लगे हैं, लेकिन सुंदर दिखने के लिए सर्जरी का अनावश्यक उपयोग करना कभी—कभी भारी पड़ सकता है। जयपुर के युवाओं में भी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने का चलन तेजी से बढ़ा है, लिप और फेस लिट करवाने का सबसे ज्यादा चलन है। तो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसी मॉडल की कहानी, जिसकी सच्चाई जानकर आ हैरान रह जाएंगे
मैं नरक में हूं, मैंने ये क्या कर लिया?
ब्रिटेन की मशहूर मॉडल्स में से एक केटी प्राइस इन दिनों सुर्खियों में है, कारण है उनकी बिगड़ी हुई प्लास्टिक सर्जरी। 1995 में ग्लैमर वल्र्ड की कदम रखने वाली केटी की सुंदरता ने जल्द ही लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन केटी और सुंदर दिखने की चाह में साल-दर-साल प्लास्टिक सर्जरी करवाती रहीं और आज उनकी यह स्थिति हो गई है कि वह बिना सहारे के खड़े भी नहीं हो पा रही हैं। इतना ही नहीं उनके चेहरे को भी पट्टियों के सहारे बांधा गया है।
प्लास्टिक सर्जरी की दिग्गज के रूप में ब्रांड इमेज बनाई
केटी ने अनगिनत प्लास्टिक सर्जरी करवाई और खुद की प्लास्टिक सर्जरी की दिग्गज के रूप में ब्रांड इमेज बनाई। उन्होंने तीन बार फेसलिट और लिपोसक्शन करवाया। वहीं 12 से ज्यादा बार बूब जॉब्स करवा चुकी हैं। 30 बार बोटॉक्स करवा चुकी हैं। इसके साथ ही अपने चेहरे की दर्जनों बार सर्जरी करवाई है।
अब माना, मैंने गलती कर दी
केटी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी स्थिति यह हो गई है कि मैं बोल तक नहीं पा रही हूं। मैं सुंदर दिखना चाहती थी, लेकिन अब मैं हॉरर फिल्मों के राक्षस की तरह दिखती हूं। केटी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पूरे शरीर का लिपोसक्शन करवाया। साथ ही आंख और होंठ के उठाव, ठुड्डी के नीचे लिपोसक्शन और नितंब में वसा का इंजेक्शन लगवाया था, लेकिन इसके बाद स्थिति खराब हो गई। मैं ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही हूं, मेरे पूरे चेहरे पर टांके लगे हैं, पूरे शरीर में छेद हैं। मैं अब सुंदर नहीं डरावनी लग रही हूं। मैं यह सोचकर दुखी हो रही हूं कि ये मैंने क्या कर लिया। ईमानदारी से, मैं नरक में वापस आ गई हूं। राक्षस जैसी दिखती हूं। मुझे लगता है कि मैंने अपनी सनक में गलत कदम उठा लिया। लगता है कि मैं मरने जा रही हूं। मुझे लगता था कि मैं कभी बूढ़ी नहीं दिखूं, लेकिन मेरे स्थिति को देखकर मुझे लगता है कि अब मुझे बूढ़ी केटी ही दिखना है।