6 टीमें… 34 मैच, 4 वेन्यू, आईपीएल के बीच इस टी20 लीग का होने जा रहा आगाज, फैंस को फटाफट क्रिकेट का मिलेगा डबल डोज

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टी20 लीग में 6 टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइश करेंगी. लीग में कुल 34 मुकाबले 4 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. पीएसएल के 10वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार (11 अप्रैल) को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच से होगा. उद्धाटन मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक रात 8:30 बजे खेला जाएगा. फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी करेंगे वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड की अगुआई शादाब खान के हाथों में है.
पीएसएल में जो 6 टीमें हिस्सा लेंगी उनमें लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के अलावा पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तांस कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स हैं. पेशावर जाल्मी की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में है जबकि मुल्तान टीम की अगुआई मोहम्मद रिजवान करेंगे. कराची टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे. क्वेटा की जिम्मेदारी शउद शकील के कंधों पर है. मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.
ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज
इस्लामाबाद यूनाइटेड 3 बार जीत चुकी है पीएसएल ट्रॉफीइस्लामाबाद यूनाइटेड पीएसएल की सबसे सफल टीम है. यूनाइटेड ने 3 बार पीएसल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. पिछले सीजन इस टीम ने शादाब खान की कप्तानी में खिताब जीता था. दूसरी सबसे सफल टीम लाहौर कलंदर्स है. जिसने टूर्नामेंट पर दो बार कब्जा जमाया है. वहीं कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 1-1 बार इस टी20 लीग जीता है.
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड:
लाहौर कलंदर्स स्क्वाड 2025: शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, डेरिल मिचेल, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा, कुसल परेरा, अब्दुल्ला शफीक, जहंदाद खान, जमान खान, डेविड वीज़, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद अखलाक, रिशाद हुसैन, मोहम्मद नईम, सलमान अली मिर्जा, टॉम करन, मोमिन क़मर, मोहम्मद अज़ाब और सैम बिलिंग्स.
पेशावर जाल्मी स्क्वाड 2025: बाबर आज़म (कप्तान), साइम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉर्ज लिंडे, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद अली, हुसैन तलत, नाहिद राणा, अब्दुल समद, आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज़, सुफयान मोकीम, मैक्स ब्रायंट, नजीबुल्लाह जादरान, अहमद दानियाल, अल्ज़ारी जोसेफ, अली रज़ा, माज़ सादाकत, मिचेल ओवेन, ल्यूक वुड.
मुल्तान सुल्तांस स्क्वाड 2025: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), उसामा मीर, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, कमरान ग़ुलाम, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, अकीफ जावेद, गुडाकेश मोटी, जोश लिटिल, तैयब ताहिर, आमिर अज़मत, जॉनसन चार्ल्स, यासिर खान, शाहिद अज़ीज़, उबैद शाह, शाई होप, मोहम्मद आमिर बरकी.
इस्लामाबाद यूनाइटेड स्क्वाड 2025: शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, मैथ्यू शॉर्ट, आज़म खान, इमाद वसीम, जेसन होल्डर, हैदर अली, सलमान अली आगा, बेंजामिन द्वार्शुइस, कॉलिन मुनरो, रुम्मान रईस, एंड्रीस गॉस, मोहम्मद नवाज़, सलमान इरशाद, रासी वैन डेर डुसेन, रिले मेरेडिथ, हुनैन शाह, साद मसूद, साहिबज़ादा फरहान, मोहम्मद शहज़ाद.
कराची किंग्स स्क्वाड 2025: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने, हसन अली, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, इरफान खान नियाज़ी, शान मसूद, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद, लिटन दास, मीर हमजा, केन विलियमसन, मिर्जा मामून, इम्तियाज़ मोहम्मद नबी, उमैर बिन यूसुफ, फवाद अली, रियाजुल्लाह.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स स्क्वाड 2025: सऊद शकील (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, रिली रोसो, अकील होसैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, फहीम अशरफ, ख्वाजा नफाय, उस्मान तारिक, हसीबुल्लाह खान, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद ज़ीशान, दानिश अज़ीज़, कुसल मेंडिस, सीन एबॉट, काइल जैमीसन, हसन नवाज़, शोएब मलिक, अली माजिद.