किराए के फ्लैट में रहते थे 6 युवक, खचाखच नोटों से भरे रहते थे अकाउंट, बैंक बैलेंस देख SP के उड़े होश

Last Updated:April 13, 2025, 20:56 IST
Ajmer Latest News: राजस्थान में अजमेर पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ा है, यह सभी युवक किराए के फ्लैट में रहते थे और मौज की जिंदगी जी रहे थे. लैन जब पुलिस को इनपर शक हुआ और इनकी जांच की तो बैंक बैलेंस देख होश उड़ गए.
उदयपुर एसपी योगेश गोयल
रिपोर्ट: कमलेश दाखनी
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 6 युवक किराए के फ्लैट में रहते थे. सभी युवक पूरे दिन कमरों में घुसे रहते थे. पुलिस को जब इनपर शक हुआ तो इनके फ्लैट में छापेमारी की. जब एसपी की नजर इन युवकों के बैंक बैलेंस पर पड़ी तो हर किसी के होश उड़ गए. दरअसल, यह युवक ऑनलाइन बैटिंग कर लाखों करोड़ों रुपए की कमाई किया करते थे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम और गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेडी अन्ना के नाम से संचालित ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के काले कारोबार का खुलासा कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीएसटी और गोवर्धनविलास थाना पुलिस की टीम ने जीवन तारा कॉलोनी के फ्लैट में दबिश दी.
Varanasi Gangrape: 6 दिनों तक 23 लोगों ने लड़की का किया रेप, मास्टरमाइंड अनमोल के ट्रैप में फंसी थी छात्रा
रेड के दौरान पुलिस ने रेडी अन्ना साइट पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे संजय सालवी, केशव लखारा, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, रामचंद्र प्रजापत, तरुण बागड़ा और विकास प्रजापत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 मोबाइल, 7 लैपटॉप 5 कंप्यूटर सेट, 8 बैंक पासबुक, 12 एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड और चार रजिस्टर सहित लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने 8 अलग-अलग बैंकों के 19 खातों को भी फ्रिज भी करवाया है. इस पूरे गिरोह का सरगना और मास्टरमाइंड मोहित पाहूजा की तलाश जारी है.
2 करोड़ की कार में बैठे संत प्रेमानंद, गाड़ी का नाम और नंबर देख लोग बोले-‘ये तो…’
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास जो अकाउंट्स मिले हैं जिनमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते थे उनमें लाखों का लेनदेन मिला और लाखों रुपए जमा भी थे, जिन अकाउंट्स को संबंधित बैंक में मेल भेज कर फ्रीज करवाया. यह जितने के बैंक अकाउंट्स है जिनमें लाखों करोड़ों का लेनदेन करते थे वह इनके खुदके अकाउंट्स नहीं बल्कि दूसरे लोगों के नाम के होते थे. इनके पास से जो सिम मिले हैं जिनसे यह बैटिंग कराते थे वह भी इनके नाम नहीं होते थे. एसपी ने आग बताया कि इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ साइबर श्री रामनिवास इस केस को इंवेसटिगेट कर रहे हैं आरोपिओं को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 20:56 IST
homerajasthan
Udaipur News:किराए के फ्लैट में रहते थे 6 युवक, बैंक बैलेंस देख SP के उड़े होश