Entertainment
60 करोड़ का घर, खुद का प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों से शोज़ तक, हर प्रोजेक्ट से करोड़ों रुपये पीट लेता है ये एक्टर

06

आमिर खान लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके पास एक से एक महंगी कारें है, जिसमें वह अक्सर सफर का लुत्फ उठाते हुए नजर आते हैं. उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, मर्सिडीज़ जैसी कारें है, जिनकी टोटल कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@amirkhanactor_)