60 साल पहले जब शम्मी कपूर ने सड़कों पर मचाई धूम, ऐसी फोड़ी मटकी कि छा गया श्याम रंग, रफी ने लगाए थे चार चांद
मुंबई. कृष्ण जन्माष्टमी की धूम शुरू हो गई है. सेलिब्रेशन की तैयारियां भी जोर शोर से शुरू हो गई हैं. ऐसे में यदि बंसीवाले के लिए कोई मस्तीभरा गाना पूछा जाए तो सबसे पहले बॉलीवुड का वो गाना याद आएगा, जिसे शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने को मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी और यह 60 के दशक में इतना हिट हुआ था कि सड़कों पर बस इसी की धूम दिखाई देती थी. तब से लेकर आज तक हर जन्माष्टमी पर इस गाने का धमाल रहता है और यह कृष्ण जन्मोत्सव का उत्साह और दोगुना कर देता है. आइए, आज song of the week में इसी गाने पर बात करते हैं…
हम जिस मस्ती भरे गाने की बात कर रहे हैं, वह है ‘गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल ब्रजबाला….’. यकीनन आप इस गाने को गुनगुनाने लगे होंगे. यह गाना है ही इतना मस्तीभरा कि इसकी धुन पर हर कोई थिरकने लगता है. यह गाना फिल्म ‘ब्लफ मास्टर’ का है, जिसे मनमोहन देसाई ने निर्देशित किया था. 135 मिनट की इस फिल्म में शम्मी के साथ सायरा बानो, प्राण, ललिता पवार ने अहम भूमिका निभाई थी.
गली मोहल्लों में गूंजने लगा था गाना
शम्मी कपूर के लिए जब भी कोई गाना तैयार किया जाता था, उसे सिर्फ मोहम्मद रफी साहब ही आवाज दिया करते थे. शम्मी को लगता था कि उनके मस्ती भरे अंदाज पर अगर किसी की आवाज सबसे फिट बैठती है तो वे रफी ही हैं. यही कारण है कि कल्याणजी आनंदजी के संगीत से सजा गाना ‘गोविंदा आला रे…’ गाने की बारी आई तो रफी साहब को याद किया गया और उन्होंने भी पूरे दिल से इस तराने को आवाज दी. इस पर जब शम्मी कपूर ने डांस किया तो एक अलग ही माहौल बन गया. यह गाना उस दौर में इतना हिट हुआ था कि हर गली मोहल्ले में यह सुनाई देता था. खास तौर पर जन्माष्टमी के मौके पर तो इस गाने की अलग ही धूम रहती थी.
1977 की 3 हीरो वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म, 4 दिग्गजों ने पहली और आखिरी बार साथ मिलाए सुर, बन गया था लव एंथम
कृष्ण जन्माष्टमी 2023
शम्मी कपूर का यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है. इस बार के जन्माष्टमी महोत्सव की बात करें तो पंचाग के अनुसार, इस साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितम्बर, दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 7 सितम्बर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर खत्म होगी. 6 सितम्बर को सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा और 7 सितम्बर के दिन 10 बजकर 25 मिनट पर ये खत्म होगा.
.
Tags: Entertainment Special, Mohammad Rafi, Shammi kapoor, Song
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 08:30 IST