Entertainment
60-70 के दशक की फिल्में करना चाहती हैं प्राची देसाई, इंदौर में खोला करियर की शुरुआत से लेकर ख्वाहिशों तक का पिटारा

02

उन्होंने कहा कि ये फिल्म खास है, इसमें सुपर कॉप बनी हूं, जो बिल्कुल अलग अंदाज में है. काम को लेकर थोड़ा ‘चूजी’ रही हूं, जिसकी वजह से कई बार अच्छी फिल्म भी हाथ से निकल गई, लेकिन कोविड के बाद से लगातार काम कर रही हूं. अब, चीजें बदल गई हैं और मैं ओटीटी पर अलग-अलग चीजें कर रही हूं. मौका मिला तो कल्पना चावला और जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि 60-70 के दशक में तो मैं थी नहीं, इसलिए उस दौर को जीना चाहती हूं.