मुंबई: राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस

Last Updated:November 20, 2025, 21:58 IST
राज कुंद्रा ने एक नेटिजन को करारा जवाब दिया, जिसने दावा किया कि शिल्पा शेट्टी ने 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए वृंदावन पदयात्रा में भाग लिया. कुंद्रा ने कहा कि आरोपों का मतलब दोष सिद्ध होना नहीं होता. उन्होंने कहा कि लीगल प्रोसेस का रिजल्ट लोगों की सोच से अलग होगा.
शिल्पा शेट्टी के लिए राज कुंद्रा ने ट्रोल को दिया जवाब. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @onlyrajkundra)
मुंबई. बिजनेसमैन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी इन 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में घिरे हुए हैं. कई महीने से उनके खिलाफ जांच जारी हैं. इस बीच शिल्पा एक पदयात्रा में शामिल हुईं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, तो उनके पति राज ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. दरसअल, एक यूजर ने दावा किया कि शिल्पा ने पब्लिक इमेज सुधारने के लिए इस पदयात्रा में हिस्सा लिया. इस कमेंट से राज भड़क गए. उन्होंने से कमेंट को ट्रोलिंग बताया.
हाल में जब धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा कर रहे थे, तब शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव, एकता कपूर और क्रिकेटर शिखर धवन इसमें शामिल हुए थे. एक नेटिजन ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और दावा किया कि इन सेलेब्स की प्रेजेंस एक अच्छी इमेज बनाने की कोशिश है, क्योंकि हरेक पर लीगल केस हैं या कई आरोपों का सामना कर रहे थे.
राज कुंद्रा का एक्स पोस्ट.
पोस्ट में विशेष रूप से आरोप लगाया गया कि शिल्पा शेट्टी अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रही थीं, जबकि अन्य लोगों के खिलाफ आरोपों का भी उल्लेख किया गया. यूजर ने लिखा था पेंडिंग केस वाले सेलिब्रिटी धार्मिक आयोजनों में पार्टिसिपेट लेकर अपने पाप धोने की कोशिश कर रहे थे. इससे पता चलता है कि उनका पार्टिसिपेशन स्ट्रेटजिक था न कि स्प्रिचुअल.
राज कुंद्रा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि लोग अक्सर आरोपों को स्थापित दोष के साथ कन्फ्यूज कर देते हैं. उन्होंने लिखा कि ट्रोल्स ने सोत को फैक्ट माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कड़वाहट में जी रहे लोगों द्वारा शोर मचाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक आध्यात्मिक यात्रा में भाग लेने को गलत नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा किविश्वास को औचित्य की आवश्यकता नहीं है.
राज कुंद्रा ने तर्क दिया कि भक्ति व्यक्त करना किसी को तब तक परेशान नहीं करना चाहिए जब तक कि वे पूर्वाग्रहित कड़वाहट न रखें. उन्होंने दोबारा कंफर्म किया कि लीगल प्रोसेज ऑनलाइन अटकलों से अलग होगी और ट्रोल्स को अपनी नेगेटिविटी पर विचार करने की सलाह दी.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 20, 2025, 21:58 IST
homeentertainment
धार्मिक यात्रा में शामिल हुईं शिल्पा, यूजर ने कहा-‘पाप धोने की…’, भड़के राज



