WhatsApp पर स्टेटस लगाने में अब और आएगा मजा, फोटो में देखें नए फीचर की झलक, यूज़र्स खुश!

वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर आते रहते हैं. कंपनी यूज़र्स की सहूलियत के लिए ऐप में डेवलपमेंट करती रहती है. नए फीचर्स के चलते हैं चीज़ें आसान होती जा रही है. अब इसी बीच एक और नए फीचर का ऐलान किया गया है, जो कि स्टेटस से जुड़ा है. वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे स्टेटस लगाने पर बैकग्राउंड में अपने आप ग्रेडिएंट आ जाएगा.
WABetaInfo ने इस बार में जानकारी शेयर की है, और बताया है कि आने वाला फीचर फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए है, और ये एंड्रॉयड बीटा 2.24.15.11 वर्जन के लिए है. इस नए अपडेट में स्टेटस अपडेट में नया इंटरफेस देखने को मिलेगा. इसमें स्टेटेस लगाने पर स्क्रीन अलग दिखाई देगी. स्टेटेस लगाने पर बैकग्राउंड पर ऑटोमैटिकली ग्रेडिएंट आ जाएगा. साथ ही स्क्रीन पर ही म्यूट करने, या स्टेटस को रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
नया स्टेटस अपडेट फीचर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. WB ने इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, और बताया है कि आने वाला फीचर कैसा दिखेगा. देखा जा सकता है कि जब भी यूज़र स्टेटस में फोटो या वीडियो लगाएंगे तो बैकग्राउंट उसी फोटो, वीडियो की शैडो बैकग्राउंड में दे देगा.
फोटो: WABetaInfo.
ये भी पढ़ें- जियो ने दी खुशखबरी, मात्र 175 रु में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स का पैक भी खूब सस्ता
नहीं होगी फोन नंबर की जरूरतइससे पहले पता चला था कि वाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को यूनिक यूजरनेम फीचर की सुविधा मिलेगी. इसमें एक दूसरे के साथ चैट करने के लिए मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी इस नए फीचर को जल्द जारी करने वाली है.
फिलहाल का यूजरनेम फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है. इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए यूनिक यूजरनेम बना पाएंगे, जिससे कि उन्हें अपना फोन नंबर शेयर नहीं करना पड़ेगा. ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी इस फीचर को प्राइवेसी को ध्यान में रखकर पेश करना चाहती है.
Tags: Whatsapp
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 11:35 IST