Rajasthan
63वें दिन आया समझौता पत्र…, धरने से उठे | RAJASTHAN ELECTRICITY CORPORATION WORKERS PROTEST

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (Rajasthan Electricity Workers Federation) के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों की ओर से 28 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना सोमवार को 63वें दिन समाप्त कर दिया है। इससे पहले महासंघ की डिस्कॉॅम्स (RAJASTHAN ELECTRICITY CORPORATION WORKERS) अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें कर्मचारियों की कुछ मांगों पर सहमति बन गई। वहीं बाकि मांगों को लेकर मुख्य कार्मिक अधिकारी जयपुर डिस्कॉम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
जयपुर
Published: December 06, 2021 07:12:06 pm

63वें दिन आया समझौता पत्र…, धरने से उठे,63वें दिन आया समझौता पत्र…, धरने से उठे,63वें दिन आया समझौता पत्र…, धरने से उठे
अगली खबर