647 डंपर की RC सस्पेंड, सड़क पर उतरे सैकड़ों चालक, DTO ऑफिस का किया घेराव

Last Updated:May 01, 2025, 13:51 IST
झुंझुनूं में डंपर मालिकों ने 647 RC निलंबन के विरोध में DTO कार्यालय पर प्रदर्शन किया. यूनियन ने चालान माफी, RC बहाली और जांच प्रक्रिया में सुधार की मांग की. DTO ने नियम पालन की अनिवार्यता पर जोर दिया.X
झुंझुनूं में डंपर संचालक परिवहन विभाग का कर रहे हैं विरोध, डंपरों की आरसी बहाल क
हाइलाइट्स
647 डंपरों की RC निलंबित होने पर प्रदर्शनडंपर यूनियन ने DTO को सौंपा मांग पत्रDTO ने नियम पालन की अनिवार्यता पर जोर दिया
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं- झुंझुनूं जिला परिवहन कार्यालय (DTO) द्वारा बकाया राजस्व और फिटनेस जांच में लापरवाही के चलते 647 डंपरों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निलंबित किए जाने के बाद डंपर मालिकों में भारी आक्रोश फैल गया. इसके विरोध में सैकड़ों डंपर चालक अपने वाहनों के साथ जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया.
डंपर यूनियन ने सौंपा मांग पत्रडंपर यूनियन की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे वाहन मालिकों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र DTO को सौंपा. इनमें मुख्य रूप से सभी चालान माफ करने, निलंबित RC तुरंत बहाल करने, अतिरिक्त बॉडी हटाने के लिए समय देने, जांच प्रक्रिया को सरल करने और पुराने चालानों पर पुनर्विचार करने की मांग की गई.
“बिना सूचना के कार्रवाई से भारी नुकसान”यूनियन नेताओं ने कहा कि महामारी और आर्थिक मंदी के चलते उनका व्यवसाय पहले ही कमजोर हो चुका है. अब अचानक सैकड़ों RC निलंबित करने से वे रोजी-रोटी के संकट में हैं. उन्होंने DTO पर बिना पूर्व सूचना के कठोर कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
“नियमों से समझौता नहीं”जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ ने कहा कि सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है और नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बकाया राशि का पूर्ण भुगतान और मानक अनुसार फिटनेस जांच होने पर ही RC बहाल की जाएगी.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
647 डंपर की RC सस्पेंड, सड़क पर उतरे सैकड़ों चालक, DTO ऑफिस का किया घेराव