66 लाख से सीधे 25 लाख! यहां बार खोलना हुआ सस्ता, सरकार ने कम की फीस

Last Updated:April 28, 2025, 11:29 IST
Andhra Pradesh Tourism Policy: आंध्र प्रदेश सरकार ने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 3-स्टार और उससे ऊपर के होटलों में बार लाइसेंस फीस को 66 लाख से घटाकर 25 लाख रुपये कर दिया है.
आंध्र प्रदेश में बार लाइसेंस शुल्क घटाकर 25 लाख रुपये किया गया
हाइलाइट्स
आंध्र प्रदेश में 3-स्टार होटलों की बार लाइसेंस फीस 66 लाख से घटाकर 25 लाख की गई.सरकार के इस कदम से टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा.छोटे होटल भी अब बार लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश सरकार ने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 3-स्टार और उससे ऊपर रेटिंग वाले होटलों में बार खोलने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस में भारी कटौती की है. पहले यह फीस करीब 66 लाख रुपये थी, जिसे अब घटाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. बता दें कि यह फैसला पर्यटन विभाग और उत्पाद शुल्क एवं निषेध विभाग की सिफारिशों के बाद लिया गया है.
आंध्र प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (APTDC) की मैनेजिंग डायरेक्टर अमरापाली काता ने सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा कि अभी तक 3-स्टार और उससे ऊपर के होटलों में बार खोलने की फीस देश में सबसे ज्यादा थी. इसे दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी महंगा माना जाता था.
आंध्र प्रदेश होटेलियर्स एसोसिएशन (APHA) ने भी सरकार से फीस कम करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों में फीस काफी कम है.
रेस्तरां की बिक्री बढ़ेगी और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगाप्रमुख सचिव (उत्पाद शुल्क) मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि शुल्क कम करने से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. इससे रोजगार के नए मौके बनेंगे और राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे छोटे होटल भी क्लासिफाइड होने के लिए आगे आएंगे और बार लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करेंगे. इससे होटल और रेस्तरां की बिक्री बढ़ेगी और नए निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.
शहनाइयों के बीच गोलियां… शादी में घुस पिता ने बेटी-दामाद को मारी गोली, मच गया मातम!
रजिस्ट्रेशन फीस को 25 लाख रुपये कर दियाउत्पाद शुल्क निदेशक (Director of Excise) ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि यह फैसला राज्य की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर डालेगा. सरकार ने इन सभी सिफारिशों को मानते हुए अब 3-स्टार और उससे ऊपर के होटलों के लिए बार लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस को 25 लाख रुपये कर दिया है.
First Published :
April 28, 2025, 11:29 IST
homenation
66 लाख से सीधे 25 लाख! यहां बार खोलना हुआ सस्ता, सरकार ने कम की फीस