6,6,6,6,6,6… छक्कों की बारिश कर इस खब्बू बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक | namibia batsman jan nicol loftie eaton breaks record of fastest century in t20 international

मुश्किल परिस्थितियों में आकर खेली शतकीय पारी
दरअसल, लॉफ्टी का ये शतक इसलिए भी अहम है, क्योंकि ये बेहद मुश्किल परिस्थितियों में आया है। नामिबिया ने 10 ओवर में महज 62 के स्कोर पर शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया था। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लॉफ्टी ईटन ने पहली ही गेंद से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर बाउंड्री की बोछार कर दी और देखते ही देखते सिर्फ 33 गेंदों पर सबसे तेज शतक ठोक डाला।
पैसा, शोहरत और… गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान
नामिबिया ने 20 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉफ्टी के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 186 रन पर ही सिमट गई। इस तरह नामिबिया ने 20 रन से शानदार जीत दर्ज की।
BCCI बोनस के साथ खिलाड़ियों की सैलरी में करेगा बंपर बढ़ोतरी
🚨 Record Alert 🚨
Namibia’s Jan Nicole Loftie-Eaton hits the fastest-ever Men’s T20I hundred 🎇#NEPvNAMhttps://t.co/8I3D13kh6I
— ICC (@ICC) February 27, 2024