Rajasthan
69 officers and employees who did excellent work were honored | उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित, जयपुर को मिली पांच शील्ड

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 11:25:56 pm
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह शुक्रवार को जगतपुरा स्थित उत्सव भवन में संपन्न हुआ। समारोह में अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह शुक्रवार को जगतपुरा स्थित उत्सव भवन में संपन्न हुआ। समारोह में अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जयपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।