Rajasthan
7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी | JAIPUR JDA ILLEGAL COLONY ACTION

जेडीए (Jaipur JDA) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी की करीब 7 बीघा भूमि पर तीन नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी (illegal residential colony) बसाने के प्रयास को विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-11 के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड़ जयसिंहपुरा पचायत भवन के पास स्थित करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अज्ञात के नाम से बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी।

7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी,7 बीघा भूमि पर तीन जगह बसा रहे अवैध कॉलोनी