Rajasthan
Rajasthan Jail Minister Teeka Ram Jully Central Jail Alwar | राजस्थान : जेल मंत्री ने सेन्ट्रल जेल में दिखाए क्रिकेट स्किल्स, कैदियों के सामने मारे चौक्के-छक्के
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 02:48:54 pm
राजस्थान : जेल मंत्री ने सेन्ट्रल जेल में दिखाए क्रिकेट स्किल्स, कैदियों के सामने मारे चौक्के-छक्के
जयपुर।
सेन्ट्रल जेल में कैदियों के बीच संत प्रवचन और जेल मंत्री का क्रिकेट खेलना… मौक़ा रविवार के दिन सेन्ट्रल जेल अलवर का था। इस विशेष आयोजन के दौरान सबसे पहले जैन संत आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज की अगुवाई में श्री जैन भवन स्कीम नंबर 10 से सेन्ट्रल जेल अलवर तक पैदल मार्च निकाला गया। शांति एवं अहिंसा का संदेश देने के लिए निकाली गई इस मार्च में जेल मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।