Health
7 amazing benefits of ear massage: Know how to do it | कान की मालिश के 7 अचूक फायदे, सुनने की क्षमता में सुधार और कई बीमारियों से होगा बचाव
जयपुरPublished: Oct 18, 2023 03:20:43 pm
Benefits of ear massage: बॉडी मसाज तो आप अक्सर करते रहते होंगें, लेकिन क्या आपको ये पता है कि कान के मसाज से भी स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, यदि नहीं जानते तो जानिए काम के मसाज से शरीर को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
Benefits of ear massage
Benefits of ear massage: कान की मालिश रोजाना करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं, इससे मानसिक से शारीरिक दर्द दूर हो जाता है। यदि आप कान में रोजाना मसाज या मालिश करते हैं तो सर्कुलशन भी इम्प्रूव हो जाता है। वहीं कान में रोजाना मालिश करने से सूजन, तनाव, नींद न आने की समस्या जैसी अन्य कई सारी गंभीर समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। इससे मानसिक तनाव तो दूर ही होता है वहीं बॉडी की आंतरिक घड़ी को भी ये नियंत्रित करता है।