जुलाई में शादी के 7 शुभ मुहूर्त, शुक्र हुए उदय, अब होंगे मांगलिक कार्य, नोट कर लीजिए तारीख

बाड़मेर. राजस्थान में शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू होने वाला है. सुख समृद्धि और विवाह के लिए कारक ग्रह शुक्र देव उदय हो चुके हैं. मई के पहले सप्ताह में तारा अस्त होने के साथ ही शादी की शहनाइयों पर ब्रेक लग गया था लेकिन शुक्र एक बार फिर उदय हो चुके हैं. ऐसे में इस माह यानी जुलाई में 9 से 17 जुलाई तक शादी के शुभ मुहूर्त है. 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी से फिर से शादी विवाह जैसे कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा.
शुक्र उदय होने के साथ ही मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस माह में 13 दिन का अशुभ पक्ष चल रहा है लिहाजा शुक्र उदय होने के एक सप्ताह बाद मांगलिक कार्य शुरू हो गए है. पण्डित ओमप्रकाश जोशी के मुताबिक शुक्र को भौतिक सुखों, समृद्धि और वैभव का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र के अस्त होने पर कई मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. खासकर शादी करना इस दौरान शुभ नहीं माना जाता हैं. इस साल जुलाई, नवम्बर और दिसंबर महीनों में कई शुभ मुहुर्त बन रहे है.
शुरू हुए मांगलिक कार्यलगभग सवा दो माह के बाद शुक्र देव मिथुन राशि में उदय हुए हैं. आज से आषाढ़ शुक्ल पक्ष शुरू हो गया है. शुक्र उदय होने के बाद ही विवाह-उत्सवों की धूम सुनाई देगी. हिंदू धर्म के सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, जनेऊ, मुंडन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, भवन निर्माण, वाहन खरीद, आभूषण संग्रहण आदि शुक्र ग्रह के उदय होने के साथ ही आरंभ होते हैं.
सिर्फ 7 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार 9 जुलाई से 17 जुलाई तक शुभ लग्न मुहूर्त हैं. इसके बाद चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी से फिर शादी विवाह जैसे कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा. इस माह में 9, 11, 12, 14,15, 16 और 17 जुलाई को विवाह के शुभ मुहूर्त है.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 09:06 IST