Rajasthan
PM निधि योजना में 7 करोड़ की धोखाधड़ी; फर्जी खातों से लूटा गया किसानों का हक

केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान के किसानों के लिए भेजी गई करोड़ों की राशि पश्चिम बंगाल और बिहार के खातों में ट्रांसफर हो गई. फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया, तो देसूरी में 20 हजार, रानी में 9004 और मारवाड़ जंक्शन में 62 फर्जी खाते मिले हैं.