इसे कहते हैं सनातन धर्म की ताकत! भारत घूमने आया था विदेशी जोड़ा, लहंगा-शेरवानी पहन ले लिए सात फेरे

Last Updated:March 14, 2025, 16:23 IST
उदयपुर में लोगों ने एक अनोखी शादी देखी. फ्रेंच दूल्हा-दुल्हन को भारत की संस्कृति ऐसी भायी कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
प्रेमी के साथ आई थी और बन गई पत्नी (इमेज- सोशल मीडिया)
भारत अपनी संस्कृति के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का कल्चर ऐसा है कि किसी को भी अपने वश में कर ले. बात चाहे किसी भी फील्ड की करें, भारतियों ने अपने दम पर हमेशा दुनिया को इंप्रेस किया है. तभी तो हर साल लाखों टूरिस्ट विदेश से भारत घूमने आते हैं. फ्रांस से भारत घूमने आए एक कपल ने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत आने के बाद वो हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे.
उदयपुर में हुई इस शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही फ्रेंच थे. लेकिन माहौल पूरा देसी था. जहां दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहना था वहीं दूल्हे ने भी शेरवानी पहन रखी थी. इसके अलावा मंडप सजा था और पंडित मंत्रोच्चार कर रहे थे. जिसने भी इस अनोखी शादी को देखा, इसकी चर्चा करने लगा. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. हिंदू धर्म की खासियत की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे.
हमेशा देखा था ऐसा ही सपनादुल्हन बनी फ्रांस की निकोल काफी समय से भारत घूमने आती थीं. यहां का कल्चर उन्हें काफी आकर्षित करता था. बार-बार वो यहां की संस्कृति की झलक देखने आती थी. पिछले साल वो अपने ब्यॉयफ्रेंड मारियो के साथ भारत घूमने आई थीं. इस दौरान उनके गाइड ने उन्हें एक हिंदू शादी दिखाई और उसके रस्मों की जानकारी दी. निकोल के साथ मारियो भी शादी देख अभिभूत हुए और उन्होंने भी इसी अंदाज में शादी करने का फैसला किया.
लिए सात फेरेइस साल ये जोड़ा शादी करने के लिए ही भारत आए थे. होली के दिन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. मंडप सजा था और दोनों ने भारतीय परिधान पहने. पंडित जी ने मंत्रोच्चार किया और और फिर दोनों सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक हो गए. कई लोगो ने उनकी शादी को देखा और बाद में वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
First Published :
March 14, 2025, 16:23 IST
homerajasthan
इसे कहते हैं सनातन धर्म की ताकत! घूमने आया था विदेशी जोड़ा, ले लिए सात फेरे