Sports
Jason Holder bowling West Indies beat india by 4 runs in 1st T20 | IND vs WI: जेसन होल्डर की खतरनाक गेंदबाजी, मात्र 150 नहीं चेज़ कर पाया भारत, 4 रन से हारा

नई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 11:59:22 pm
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
India vs West Indies 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गाय। इस रोमचक मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने ऑलराउंडर जेसन होल्डर की घटक गेंदबाजी की मदद से भारत को 150 रन नहीं बनाने दिये और 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।