यूक्रेन के ऊपर मंडरा रहे थे रूस के 7 ड्रोन, निशाने पर था एनर्जी सेंटर, तभी पुतिन ने दिया एक ऑर्डर और…

Last Updated:March 19, 2025, 16:59 IST
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग रोकने के प्रयास में व्लादिमीर पुतिन से बात की, जिसके बाद पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने का आदेश दिया.
डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जंग रोकने की कोशिश में लगे हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
पुतिन ने यूक्रेन पर ड्रोन हमले रोकने का आदेश दिया.ट्रंप ने पुतिन से बात कर हमले रुकवाए.मायकोलाइव के एनर्जी सेंटर पर थे ड्रोन निशाना.
मॉस्को. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के जंग को रोकने की कोशिश में लगे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, जिसके बादरूसी सशस्त्र बलों को पुतिन से यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने का आदेश मिला.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “उस समय, सात रूसी ड्रोन हवा में थे, जो डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़े मायकोलाइव के एनर्जी फैसिलिटी को निशाना बना रहे थे. रूसी एयर डिफेंस रक्षा को ड्रोन को निष्क्रिय करने का आदेश दिया गया, जिसमें से छह को पैंटसिर ने मार गिराया और एक को रूसी जेट ने.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई. इस बातचीत के जरिये ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है.
अमेरिका और रूस ने बातचीत को लेकर तुरंत कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन दोनों देशों ने बातचीत समाप्त होने की पुष्टि की. ट्रंप ने कॉल से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुतिन के साथ तीन साल के युद्ध के दौरान जब्त की गई भूमि और बिजली संयंत्रों पर चर्चा होगी. ट्रंप ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ उन क्षेत्रों और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जिनपर तीन वर्ष से जारी युद्ध के दौरान कब्जा कर लिया गया है.
अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान युद्ध को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प जताने वाले ट्रंप ने कई बार पुतिन के साथ अपने संबंधों का बखान किया और रूस के अकारण आक्रमण के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया. इतना ही नहीं उन्होंने जेलेंस्की पर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े युद्ध को अनावश्यक रूप से लंबा खींचने का आरोप लगाया.
First Published :
March 19, 2025, 16:54 IST
homeworld
यूक्रेन के ऊपर मंडरा रहे थे रूस के 7 ड्रोन, तभी पुतिन ने दिया एक ऑर्डर और…