Entertainment

सच्ची घटना पर बनीं 7 दमदार सीरीज, रूह कंपा देगी हर एक की खौफनाक कहानी, 5वें नंबर वाली है मस्ट वॉच

Last Updated:November 06, 2025, 09:29 IST

7 Best Crime Drama On OTT सिनेमा की दुनिया में क्राइम जॉनर ने हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचा है और आज के समय में वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज के माध्यम से यह रुचि और भी गहरी हो गई है. असली घटनाओं पर आधारित कहानियां न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और सोच को भी चुनौती देती हैं. आज हम आपको 7 क्राइम ड्रामा सीरीज के बारे में बताते हैं.delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

<strong>नई दिल्ली.</strong> यदि आप क्राइम-ड्रामा के शौकीन हैं, तो ये वेब सीरीज और डॉक्यू-सीरीज आपके लिए बिल्कुल सही हैं. चाहे वह 2012 का निर्भया मामला हो या बुरारी परिवार की रहस्यमय मौतें, ये कहानियां वास्तविक घटनाओं की गहराई और नाटकीयता को बखूबी दर्शाती हैं. इस लिस्ट में ‘मानवत मर्डर्स’ से लेकर ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी सीरीज के नाम हैं. जानिए आप इनका किन अलग-अलग ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

दिल्ली क्राइम: यह भारत की सबसे पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. ‘दिल्ली क्राइम’ वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया थ.  सीरीज के सीजन 1 में 2012 के निर्भया मामले की दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच को दिखाया गया है, जिसमें न्याय की खोज, जनता की नाराजगी और पुलिस के संघर्ष को दर्शाया गया है. सीजन 2 में कच्छा बनियान गैंग के मर्डर्स को उजागर किया गया है. इसकी तीसरा सीजन 13 नवंबर को रिलीज होगा. दोनों सीजन नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुरारी डेथ्स: यह रोमांचक डॉक्यू-सीरीज 2018 के बुरारी घटना की पड़ताल करती है, जिसमें दिल्ली के एक परिवार के 11 सदस्य अजीब परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. इस सीरीज में पत्रकारों, जांचकर्ताओं और परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू शामिल हैं, जो इस त्रासदी के पीछे के रहस्य को उजागर करते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

डांसिंग ऑन द ग्रेव: यह क्राइम डॉक्यू-सीरीज 1990 के दशक में बेंगलुरु की हीरेशाह वारिस शकीरा खलीली की हत्या की कहानी को उजागर करती है, जो शुरुआत में ग्लैमर और सोशलाइट की कहानी लगती है, मगर धीरे-धीरे विश्वासघात, जुनून और एक चौंकाने वाले अपराध में बदल जाती है. इस घटना ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज अवेलेबल है.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

क्राइम स्टोरीज- इंडिया डिटेक्टिव्स: बेंगलुरु में सेट यह क्राइम डॉक्यू-सीरीज शहर की पुलिस के पीछे के सच्चे हत्याकांडों की जांच को पेश करती है. यह सीरीज सिर्फ क्राइम की जांच को ही नहीं बल्कि जांचकर्ताओं और पीड़ितों की मानवीय भावनाओं को भी दिखाती है, जिससे यह क्राइम प्रेमियों के लिए बेहद रोचक और आकर्षक अनुभव बन जाती है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

मानवत मर्डर्स: यह मराठी क्राइम थ्रिलर रामाकांत एस. कुलकर्णी की मेमॉयर ‘फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम’ पर आधारित है. 1970 के दशक के ग्रामीण महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि में सेट यह सीरीज बर्बर हत्याओं की कहानी को उजागर करती है, जो अंधविश्वास और जादू-टोना की परतों में ढकी हुई हैं. सीआईडी ऑफिसर रमाकांत कुलकर्णी (अशुतोष गोवरिकर) को जांच के लिए भेजा जाता है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

द इंद्राणी मुखर्जी: यह डॉक्यू-सीरीज 2015 के सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित है, जिसने पूरे भारत को हिला दिया था. पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी पर केंद्रित यह सीरीज हत्या, कवर-अप और पारिवारिक रहस्यों के चौंकाने वाले आरोपों को उजागर करती है. विशेष इंटरव्यू, न्यूज फुटेज और कोर्टरूम इनसाइट्स के माध्यम से यह सीरीज और भी रोमांचक बन जाती है. इस सीरीज का आप नेटफ्लिक्स पर लुत्फ उठा सकते हैं.

delhi crime, the burari deaths, manvat murders, crime drama series, best crime drama Web series, crime drama series on ott, दिल्ली क्राइम, द बुरारी डेथ्स, मानवत मर्डर्स, क्राइम ड्रामा सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो

इंडियन प्रिडेटर: यह क्राइम एंथोलॉजी सीरीज भारत के सबसे डरावने अपराधों पर आधारित है. प्रत्येक एपिसोड में एक अलग खूंखार क्रिमिनल की कहानी को बयां किया गया है. ‘द बुचर ऑप दिल्ली’ में चंद्रकांत झा की कहानी दिखाई गई है, जिसने सिर काटे हुए शवों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को चुनौती दी. ‘द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर’ में राजा कोलंदर के 15 हत्याओं का रहस्य उजागर होता है. ‘मर्डर इन ए कोर्टरूम’ में अक्कू यादव की नागपुर की अदालत में महिलाओं द्वारा की गई क्रूर हत्या का किस्सा बताया गया है. बीस्ट ऑफ बेंगलुरू में सीरियल किलर उमेश रेड्डी की कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 06, 2025, 09:29 IST

homeentertainment

रूह कंपा देगी हर एक की खौफनाक कहानी, 5वें नंबर वाली है मस्ट वॉच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj