70 लाख बजट और कमाई 7 करोड़, मनोज कुमार की 1 सलाह से ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म, थर्रा उठा था बॉक्स ऑफिस

Last Updated:April 06, 2025, 04:01 IST
Amitabh Bachchan Film: अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ने साल 1978 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दिलचस्प बात है कि मूवी के लिए मनोज कुमार ने डायरेक्टर को एक खास सलाह दी थी और फिर उसके बाद ऐसा करिश्मा हुआ जिसके …और पढ़ें
साल 1978 में रिलीज हुई थी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म.
हाइलाइट्स
47 साल पहले बजा था ब्लॉकबस्टर फिल्म का डंका.मनोज कुमार ने फिल्म को लेकर दी थी खास सलाह.70 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार (Manoj Kumar) पंचतत्व में विलीन हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उनका शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया. आज हम आपको 47 साल पुरानी उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे मनोज कुमार की एक सलाह ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बना दिया था. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘डॉन’ (Don) . इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लीड रोल निभाया था.
अमिताभ बच्चन की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘डॉन’ साल 1978 में रिलीज हुई थी. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है…’ यह डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ था. ‘डॉन’ फिल्म की कहानी को सलीम-जावेद की जोड़ी ने मिलकर लिखी थी. इसमें जीनत अमान, प्राण और सत्येंद्र कपूर और कई सितारों ने काम किया था.
डॉन फिल्म का हिस्सा नहीं था ये गानाआपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को लेकर मनोज कुमार ने एक सलाह दी थी, जिसके बाद फिल्म ने इतिहास रच दिया था. फिल्म का पॉपुलर गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ गाना फिल्म का हिस्सा कभी नहीं था. यह गाना फिल्म के पहले कट को देखने के बाद मनोज कुमार के सुझाव पर जोड़ा गया था.
मनोज कुमार ने दी थी एक सलाह जब अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ बनकर तैयार हुई, तो डायरेक्टर चंद्रा बारोट ने सबसे पहले मूवी अपने गुरु मनोज कुमार को दिखाई. वह मनोज कुमार के साथ काम कर चुके थे. मनोज कुमार ने उन्होंने कहा कि कहानी बहुत कसी हुई है और इसमें थोड़ी ढील देने की जरूरत है. इसके बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म में ‘खइके पान बनारस वाला’ गाना जोड़ा गया. इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था जो बड़ा सुपरहिट साबित हुआ.
‘ऊपर आका, नीचे काका’, इस एक्टर को दिया रोल तो नाराज हो गए थे राजेश खन्ना, शूटिंग से पहले मिल गई थी चेतावनी
70 लाख बजट और कमाई 70 करोड़ बताते चलें कि ‘डॉन’ फिल्म 12 मई 1978 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. 70 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस होने के साथ ही डॉन ने कल्ट क्लासिक का टैग भी अपने नाम कर लिया था. बाद में अमिताभ बच्चन की यह फिल्म तेलुगु में ‘युगंधर’ (1979) और तमिल में ‘बिल्ला’ (1980) नाम से दोबारा बनी थी.
First Published :
April 06, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
70 लाख बजट और कमाई 7 करोड़, मनोज कुमार की 1 सलाह से ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म