Rajasthan

70 thousand rupees withdrawn from account by changing atm card | एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 70 हजार रुपए

वैशाली नगर थाना इलाके का मामला

जयपुर

Published: May 24, 2022 04:45:18 pm

शहर में साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ठग दिन दहाड़े कभी बैककर्मी बनकर तो कभी मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित एटीएम से रुपए निकालने गए एक 74 वर्षीय व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अब एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं।
पुलिस ने बताया कि 74 वर्षीय भवानी शंकर मीणा निवासी वैशाली नगर ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह थाना इलाके में स्थित चंद बिहारी नगर खातीपुरा पर एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। मशीन में कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं निकली। पीडित द्वारा चार बार प्रयास करने पर केवल पर्ची निकलती रही। तभी बूथ में मौजूद दो लड़कों ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड व पिन ले लिए। जिसके बाद बातों में उलझाकर रुपए नहीं निकलने का बहाना बना कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे दिया। जिसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित के एटीएम कार्ड संभाला तो किसी अन्य व्यक्ति रामअवतार गुप्ता के नाम का एटीएम कार्ड निकला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल कर ठग की तलाश की जा रही है।

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 70 हजार रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 70 हजार रुपए

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj