Entertainment
700 करोड़ी डिजास्टर, ‘ब्रैंड प्रभास’ संग डूबा करीना का पति, अब 494 करोड़ नेट वर्थ वाले फेमस एक्टर का थामा हाथ

05

सैफ अली खान के लिए यह फिल्म कई मायनों में खास है. फिल्म के जरिए उन्हें एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी है. साथ ही उनकी ‘आदिपुरुष’, ‘भूत पुलिस’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘विक्रम वेधा’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को निराश कर चुके सैफ के लिए एक बार फिर खुद को साबित करने का यह गोल्डन चांस है. बता दें फिल्म ‘देवरा’ के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ सिनेमा में कदम रख रही हैं.