70s की हीरोइन ने 22 साल बाद किया सिनेमा पर कमबैक, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दे दी 9.3 , IMDb रेटिंग की फिल्म

Last Updated:May 13, 2025, 21:47 IST
भारत और पाकिस्तान के तनाव का असर सिनेमा पर भी पड़ रहा है. लेकिन इस कठिन समय में एक रीजनल लैंग्वेज वाली फिल्म ने कमाल कर दिखाया और 3 दिन में 110 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की रेटिंग 9.3 है.
हाइलाइट्स
77 साल की राखी गुलजार ने की दमदार वापसीबंगाली फिल्म में राखी गुलजार का धमाकाअमर बॉस ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
नई दिल्लीः 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमर बॉस (Aamar Boxx) ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और 2025 की सबसे बड़ी बंगाली ओपनर बनकर उभरी है. महज तीन दिनों में फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है, जो बंगाली सिनेमा के लिए इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा वीकेंड ग्रॉसर फिल्म है, जो कि नॉन-हॉलिडे रिलीज के लिए एक प्रभावशाली उपलब्धि है. 22 साल बाद राखी गुलजार की शानदार वापसी और शिबोप्रसाद मुखर्जी के दिल को छू लेने वाले अभिनय की बदौलत फिल्म को अपार प्यार और जबरदस्त प्रशंसा मिली है, जिसके चलते सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है.
70 के दशक की राखी गुलजार (Rakhee Gulzar) स्टारर फिल्म मील का पत्थर ऐसे वक्त में साबित हुई है, जब मनोरंजन उद्योग जटिल बदलावों का सामना कर रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच संवेदनशील तनाव को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस सिनेमाघरों में रिलीज के बजाय ओटीटी का विकल्प चुन रहे हैं. फिल्म की रेटिंग भी दमदार है और अमर बॉस की IMDb पर 9.3 रेटिंग है, जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 के साथ-साथ शाहरुख खान की जवान से भी ज्यादा है.
निर्देशक नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘हर कहानी को उसका सही मंच मिल जाता है. अमर बॉस जैसी फ़िल्में सामूहिक हंसी, आंसुओं और थिएटर की गर्मजोशी पर पनपती हैं. हम बेहद आभारी हैं कि दर्शकों ने इस यात्रा को बड़े पर्दे पर अपनाने का फैसला किया.’ अमर बॉस सिर्फ बॉक्स ऑफिस की सफलता नहीं है, यह कहानी कहने का उत्सव है जो दिलों को छूता है और सिनेमा की शक्ति की पुष्टि करता है.
Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
70s की हीरोइन ने 22 साल बाद किया सिनेमा पर कमबैक, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका